बालाघाट जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो की मौत, चार घायल
By भाषा | Updated: November 12, 2021 11:56 IST2021-11-12T11:56:02+5:302021-11-12T11:56:02+5:30

बालाघाट जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो की मौत, चार घायल
बालाघाट, 12 नवंबर मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में तेज रफ्तार से जा रहीं दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।
लालबर्रा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया ने शुक्रवार को बताया कि हादसा रामपायली थाना क्षेत्र के गांव मेंढकी में बृहस्पतिवार की शाम को हुआ।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटर साइकिलें चला रहे 20 साल के दो युवकों की मौत हो गई जबकि दोनों मोटर साइकिल पर सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में सात और नौ साल के दो बच्चे शामिल हैं जिन्हें उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।