ट्रक और जीप की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:52 IST2021-07-24T19:52:04+5:302021-07-24T19:52:04+5:30

Two killed, five injured in truck and jeep collision | ट्रक और जीप की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

ट्रक और जीप की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

बलिया (उप्र) 24 जुलाई उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के फेफना-रसड़ा मार्ग पर पियरिया गांव के पास पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से जीप की टक्कर हो जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा नवजात समेत पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के पियरिया गांव के पास शनिवार दोपहर पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से टाटा सफारी जीप की टक्कर हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में सविता (50) तथा चालक डब्बू (33) की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये, जिसमें एक नवजात भी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को वाराणसी के अस्पताल भेज दिया।

पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, five injured in truck and jeep collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे