CDS बिपिन रावत की मदद के लिए दो संयुक्त सचिव और 38 अन्य अधिकारी नियुक्त, बनाएंगे तीनों सेनाओं के बीच तालमेल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 11, 2020 09:17 AM2020-01-11T09:17:26+5:302020-01-11T09:17:26+5:30

सरकार ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की अगुवाई वाले नवसृजित सैन्य मामलों के विभाग में दो संयुक्त सचिव, 13 उपसचिव और 25 अवर सचिव स्तर के अधिकारी नियुक्त किए हैं.

Two joint secretaries and 38 other officers appointed to help CDS Bipin Rawat, to create coordination between the three armies | CDS बिपिन रावत की मदद के लिए दो संयुक्त सचिव और 38 अन्य अधिकारी नियुक्त, बनाएंगे तीनों सेनाओं के बीच तालमेल

CDS बिपिन रावत की मदद के लिए दो संयुक्त सचिव और 38 अन्य अधिकारी नियुक्त, बनाएंगे तीनों सेनाओं के बीच तालमेल

सरकार ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की अगुवाई वाले नवसृजित सैन्य मामलों के विभाग में दो संयुक्त सचिव, 13 उपसचिव और 25 अवर सचिव स्तर के अधिकारी नियुक्त किए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीनों सेवाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने की सरकार की दृष्टि को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के वास्ते अनुकूल व्यवस्था तैयार करने के लिए निर्धारित रोडमैप के अनुसार ये नियुक्तियां की गईं हैं.

सैन्य विषयक विभाग में दो संयुक्त सचिव, 13 उप सचिव और 25 अवर सचिव नियुक्त किए गए हैं. जनरल रावत ने एक जनवरी को देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का पदभार संभाला था. इसे भावी सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सशस्त्रबलों के तीनों अंगों के बीच तालमेल के लिए भारत की सैन्य योजना में एक अहम मोड़ के रूप में देखा जा रहा है.

पिछले कुछ दिनों में जनरल रावत ने रक्षा मंत्रालय और तीनों सेवा के अहम अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं और तालमेल एवं निश्चित समयसीमा के अंदर संबद्धता स्थापित करने के तौर तरीकों पर चर्चा की.

Web Title: Two joint secretaries and 38 other officers appointed to help CDS Bipin Rawat, to create coordination between the three armies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे