Jammu-Kashmir Encounter: गुरेज में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 28, 2025 11:10 IST2025-08-28T11:09:26+5:302025-08-28T11:10:05+5:30

Jammu-Kashmir Encounter:इसी दौरान थोड़ी देर के लिए दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसके बाद आतंकी घने जंगल की ओर भाग निकले थे।

Two intruders killed on LOC Despite heavy rains Pak army is not stopping from pushing terrorists towards this side | Jammu-Kashmir Encounter: गुरेज में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

Jammu-Kashmir Encounter: गुरेज में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

Jammu-Kashmir Encounter: भयानक बारिश के बीच भी पाक सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। बारिश के कारण सीमा के आरपार दोनों ओर  की जनता जहां बाढ़ से जूझ रही थी वहीं पाक सेना मोके का फायदा उठाते हुए आतंकियों को इस ओर धकेलने के नापाक इरादों को पूरा करने में जुटी थी। हालांकि एलओसी पर दो घुसैपठियों को ठोका जा चुका था जबकि बाकी की तलाश जारी थी। समस्‍या यहीं खत्‍म नहीं हुई थी क्‍योंकि सीमा पार से आने वाले समाचार कहते थे कि पाक सेना बर्फबारी से दर्रों के बंद हो जाने से पहले बड़ी संख्‍या में आतंकियों को इस ओर धकेलना चाहती है।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने घाटी में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों को एलओसी के जरिये आतंकवादियों के घुसपैठ करने की सूचना मिली थी। इसके बाद चौकसी बढ़ा दी गई थी। पाकिस्‍तान से लगते इलाके में हलचल देखे जाने के बाद सेना के जवान एक्‍शन में आ गए। चप्‍पे-चप्‍पे की तलाशी शुरू कर दी गई, जब सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुलाकात हो गई। इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। बता दें कि पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों की ओर से किए गए नृशंस नरसंहार के बाद सुरक्षाबलों ने जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादियों के सफाये के लिए स्‍पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

भारतीय सुरक्षाबलों ने गुरेज सेक्‍टर के नौशेरा नर्द में एलओसी पार करने का प्रयास कर रहे दो आतंकवादियो को ढेर किया है। आर्मी के चिनार कोर की ओर से इस बाबत एक्‍स पर जनकारी दी गई है। इस पोस्‍ट में कहा गया है, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके चलते आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान जारी है।’

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर के तुरिना इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों और संदिग्ध आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसी दौरान थोड़ी देर के लिए दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसके बाद आतंकी घने जंगल की ओर भाग निकले थे। फायरिंग के बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसमें ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से जंगल और आसपास के इलाकों खंगाला जा रहा है।

Web Title: Two intruders killed on LOC Despite heavy rains Pak army is not stopping from pushing terrorists towards this side

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे