रायबरेली में दो अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 11, 2020 21:56 IST2020-11-11T21:56:38+5:302020-11-11T21:56:38+5:30

रायबरेली में दो अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
रायबरेली (उप्र), 11 नवंबर रायबरेली जिले की पुलिस ने अवैध असलहों का निर्माण करने वाली दो इकाइयों का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में एक ने पिस्तौल लहराते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि इन अवैध फैक्ट्रियों में एक दर्जन से ज्यादा देसी पिस्तौल जब्त की गई है। एक फैक्टरी बछरावां में थी जबकि दूसरी भदोखर इलाके में थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी में आधा दर्जन अर्द्धनिर्मित असलहे, कुछ छर्रे-बारुद व उपकरण भी जब्त किये गये हैं। पकड़े गये तीन लोगों में एक नीरज यादव भदोखर थाना क्षेत्र का है जिसने सोशल मीडिया पर पिस्तौल वाली तस्वीर पोस्ट की थी।
अधिकारी ने बताया कि बछरावां इलाके से पकड़े गये लोगों की पहचान सुधीर कुमार और अशोक कुमार के रूप में की गई है जबकि उनका तीसरा साथी दीपक भागने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ हथियार कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।