हरियाणा में दो आईएएस अधिकरियों के तबादले, पदस्थापना के आदेश जारी
By भाषा | Updated: February 27, 2021 17:37 IST2021-02-27T17:37:02+5:302021-02-27T17:37:02+5:30

हरियाणा में दो आईएएस अधिकरियों के तबादले, पदस्थापना के आदेश जारी
चंडीगढ़, 27 फरवरी हरियाणा सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला एवं पदस्थापना करने से संबंधित आदेश शनिवार को जारी किये।
एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है ।
बयान के अनुसार, कुरूक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त महावीर सिंह को निदेशक एवं अवर सचिव (पुरातत्व एवं संग्रहालय) तथा निदेशक एवं अवर सचिव (अभिलेखागार विभाग) नियुक्त किया गया है।
पदस्थापना के आदेश का इंतजार कर रहीं प्रीती को कुरूक्षेत्र का अतिरिक्त उपायुक्त बनाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।