जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 9, 2021 16:23 IST2021-08-09T16:23:16+5:302021-08-09T16:23:16+5:30

Two Hizbul Mujahideen terrorists arrested in Jammu and Kashmir's Kishtwar | जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू, नौ अगस्त जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों हाल में ही आतंकवादी संगठन में शामिल हुए थे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों आतंकवादियों की पहचान यासिर हुसैन एवं उस्मान कादिर के रूप में की गयी है। ये दोनों डच्चन के रहने वाले थे और इन्हें कुछ हथियारों एवं गोला-बारूद के साथ तलाश अभियान के दौरान कलैनगसू इलाके से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि ये दोनों पांच अगस्त से अपने घर से लापता हो गये थे और दो दिनों के बाद पता चला कि आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में दोनों शामिल हो गये थे।

अधिकारी ने बताया कि डच्चन पुलिस ने उनके खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान इलाके में अब भी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Hizbul Mujahideen terrorists arrested in Jammu and Kashmir's Kishtwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे