राजस्थान में दो हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 24, 2021 19:58 IST2021-06-24T19:58:11+5:302021-06-24T19:58:11+5:30

Two head constables arrested for taking bribe in Rajasthan | राजस्थान में दो हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान में दो हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 24 जून राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग मामलों में पुलिस के दो हेड कांस्टेबलों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि झुंझुनू जिले में मलसीसर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। परिवादी ने शिकायत की थी कि आरोपी कांस्टेबल उसके द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण में आरोपियों का चालान करने तथा उसके भाई के खिलाफ दर्ज प्रकरण में अंतिम रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत मांग रहा है। टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, एक अन्य मामले में ब्यूरो की टीम ने राजसमंद जिले में पुलिस चौकी कुंआथल के हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two head constables arrested for taking bribe in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे