महाराष्ट्र में फ्लैट में चोरी करने के आरोप में दो पहरेदार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 3, 2021 17:24 IST2021-10-03T17:24:15+5:302021-10-03T17:24:15+5:30

Two guards arrested for stealing a flat in Maharashtra | महाराष्ट्र में फ्लैट में चोरी करने के आरोप में दो पहरेदार गिरफ्तार

महाराष्ट्र में फ्लैट में चोरी करने के आरोप में दो पहरेदार गिरफ्तार

ठाणे, तीन अक्टूबर महाराष्ट्र के नवी मुंबई के वाशी में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी के दो पहरेदारों को एक फ्लैट से कथित रूप से 25 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से 21 लाख रुपये मूल्य के चोरी के आभूषण और नकदी बरादम किये हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान नेपाल के रहने वाले कामी गोरे (36)और नवीन विश्वकर्मा (31) के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शुक्रवार को सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया और फ्लैट में उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब घर के लोग बाहर गये थे।

उन्होंने बताया कि चोरी में दो और लोग शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ छह मामले दर्ज हैं और दो में उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि वे नेपाल भागने की कोशिश में थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two guards arrested for stealing a flat in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे