जम्मू-कश्मीर में दो ग्रेनेड हमले, LoC पर भी धमाका, एक पोर्टर घायल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 6, 2020 20:20 IST2020-02-06T20:20:51+5:302020-02-06T20:20:51+5:30

जम्मू-कश्मीरः गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे आतंकियों ने लाल बाजार में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाते हुए यूबीजीएल से ग्रेनेड दागा। यह ग्रेनेड पुलिस थाना परिसर के बाहर एक जगह खडे़ सुरक्षाकर्मियों के पास गिरा और जोरदार धमाके के साथ फट गया।

Two grenade attacks in Jammu and Kashmir, one blast at LoC, one porter injured | जम्मू-कश्मीर में दो ग्रेनेड हमले, LoC पर भी धमाका, एक पोर्टर घायल

Demo Pic

Highlightsआतंकवादियों ने गुरुवार को एक बार फिर श्रीनगर में अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाते हुए लालबाजार में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया।हमले में एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया।

आतंकवादियों ने गुरुवार को एक बार फिर श्रीनगर में अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाते हुए लालबाजार में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया। अलबत्ता, पुलिस ने ग्रेनेड हमले से इंकार करते हुए कहा कि धमाका कचरे के ढेर में लगी आग में किसी संदिग्ध वस्तु के फटने से हुआ है। 

इससे पहले गत बुधवार को आतंकियों ने देर रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर यूबीजीएल ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि हमले के तुरंत बाद ही क्षेत्र में एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे आतंकियों ने लाल बाजार में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाते हुए यूबीजीएल से ग्रेनेड दागा। यह ग्रेनेड पुलिस थाना परिसर के बाहर एक जगह खडे़ सुरक्षाकर्मियों के पास गिरा और जोरदार धमाके के साथ फट गया। ग्रेनेड से निकले छर्रों से वहां खड़ा एसएसबी का एक जवान जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया है।

अलबत्ता, पुलिस ने ग्रेनेड हमले से इंकार करते हुए कहा कि जिस जगह जवान खड़े थे, वहीं पास ही कचरे के ढेर में आग लगी हुई थी। इसी कचरे में किसी संदिग्ध वस्तु जो संभवतरू कांच की बोतल हो सकती है, एक जोरदार धमाके क साथ फट गयी होगी। इससे एक जवान मामूली रुप से जख्मी हुआ है। फिलहाल, मामला दर्ज कर विस्फोट के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच एलओसी के नजदीक लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ। इस धमाके की चपेट में आने से सेना का एक पोर्टर घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजोरी जिले में नौशेरा सेक्टर के झंगर इलाके में एलओसी के पास आज यानी कि गुरुवार को एक लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ। इस धमाके के दौरान सेना का पोर्टर इसकी जद में आ गया और घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: Two grenade attacks in Jammu and Kashmir, one blast at LoC, one porter injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे