अरूणाचल प्रदेश में सड़क परियोजना घोटाले के सिलसिले में दो सरकारी अधिकारी धरे गये

By भाषा | Updated: September 8, 2021 17:33 IST2021-09-08T17:33:15+5:302021-09-08T17:33:15+5:30

Two government officials arrested in connection with road project scam in Arunachal Pradesh | अरूणाचल प्रदेश में सड़क परियोजना घोटाले के सिलसिले में दो सरकारी अधिकारी धरे गये

अरूणाचल प्रदेश में सड़क परियोजना घोटाले के सिलसिले में दो सरकारी अधिकारी धरे गये

ईटानगर, आठ सितंबर अरूणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में एक बड़ी सड़क के निर्माण से जुड़े घोटाले के सिलसिले में दो सरकारी अधिकारियों समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

विशेष जांच शाखा (सतर्कता) के पुलिस अधीक्षक हेमंत तिवारी ने बताया कि पिछले दो दिनों में लोक निर्माण विभाग के दो वरिष्ठ अभियंताओं-- तारे मुर्टेम और डोबा जिनी तथा हैदराबाद के डीआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक रमेश बाबू को इस घोटाले में उनकी संलिप्तता को लेकर पकड़ा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें सेप्पा-चयांगताजो मार्ग के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, जालसाजी एवं विश्वासघात के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’

इस सड़क का निर्माण कार्य 2008 में शुरू हुआ था और अब तक पूरा नहीं हुआ है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस साल पांच मार्च को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने विशेष शाखा में एक मामला दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि दस साल से अधिक समय से इस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है और उसके निर्माण में लगी कंपनियों को एक अरब रूपये से अधिक रकम जारी की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two government officials arrested in connection with road project scam in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे