नोएडा से दो किशोरियां लापता

By भाषा | Updated: July 10, 2021 12:35 IST2021-07-10T12:35:45+5:302021-07-10T12:35:45+5:30

two girls missing from noida | नोएडा से दो किशोरियां लापता

नोएडा से दो किशोरियां लापता

नोएडा(उप्र),10 जुलाई नोएडा के दो अलग-अलग सेक्टर से दो किशोरियों के लापता होने के मामले सामने आए हैं।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि आकाश नामक युवक उसकी 17 वर्ष की बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरे मामले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी घर से लापता है। किशोरी के पिता ने इस बाबत थाना सेक्टर 39 में शिकायत दर्ज कराई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two girls missing from noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे