कोलकाता में पंजाब पुलिस की कार्रवाई में दो गैंगस्टर ढेर

By भाषा | Updated: June 9, 2021 18:56 IST2021-06-09T18:56:21+5:302021-06-09T18:56:21+5:30

Two gangsters killed in action by Punjab Police in Kolkata | कोलकाता में पंजाब पुलिस की कार्रवाई में दो गैंगस्टर ढेर

कोलकाता में पंजाब पुलिस की कार्रवाई में दो गैंगस्टर ढेर

चंडीगढ़, नौ जून पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक अभियान के दौरान पंजाब पुलिस ने पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर को मार गिराया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब में दो सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) की हत्या के मामले में वांछित जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह को पुलिस बल ने कोलकाता में एक अभियान के दौरान मार गिराया।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के दल ने कोलकाता पुलिस की मदद से भुल्लर और सिंह को मार गिराया।

पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों व्यक्ति कोलकाता में मारे गए।

पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) इस अभियान में शामिल थी।

लुधियाना जिले के जगराओं की नई अनाज मंडी में 15 मई को दो एएसआई - भगवान सिंह और दलविंदरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two gangsters killed in action by Punjab Police in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे