जाली नोट की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरोह गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 18:14 IST2021-02-09T18:14:11+5:302021-02-09T18:14:11+5:30

Two gang members who defrauded fake currency gangs arrested | जाली नोट की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरोह गिरफ्तार

जाली नोट की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरोह गिरफ्तार

नोएडा, नौ नवंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में जाली नोट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो कथित सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बीती रात गश्त पर निकली नोएडा सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने बरौला गांव के पास से मनोज शाह तथा सत्येंद्र उपाध्याय को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग सीधे-साधे लोगों को अपने कथित जाली नोट बाजार में चलाने के काम के बारे में बताते थे। पहले वे 10 हजार रुपये के एवज मे 15 हजार रुपये के असली नोट जाली बताकर देते थे एवं बाजार में चलवाते थे। इस प्रकार वे पीड़ित का भरोसा जीतते थे और विश्वास दिलाते थे कि उनके द्वारा मुहैया कराए गए कथित जाली नोट आसानी से बाजार में चल जाते हैं।

सिंह ने बताया कि इसके बाद आरोपी बच्चों के खेलने वाले नोट की गड्डी बनाकर उसमें ऊपर और नीचे एक- एक असली नोट रख देते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी रकम की एवज में डेढ़ गुना कीमत के कथित जाली नोट लोगों को देते थे एवं जैसे ही नोट लेने वाला व्यक्ति इनसे नोटों का थैला लेकर चलता था, उसी समय पुलिस की वर्दी में इनका एक अन्य साथी वहां पर आ जाता था, तथा उसे पकड़ लेता था।

सिंह नं बताया बताया कि पुलिस की वर्दी में इनके साथ अपराध करने वाला व्यक्ति फरार है,पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two gang members who defrauded fake currency gangs arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे