काजीरंगा में गैंडे का सींग रखने के मामले में दो वन कर्मी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 4, 2021 20:51 IST2021-07-04T20:51:32+5:302021-07-04T20:51:32+5:30

काजीरंगा में गैंडे का सींग रखने के मामले में दो वन कर्मी गिरफ्तार
गुवाहाटी, चार जुलाई असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के दो वन कर्मियों के पास से कथित रूप से गैंडे के सींग का टूटा हुआ हिस्सा मिला है जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या दोनों का शिकारियों से कोई संबंध है या नहीं। वन मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि बागोरी रेंज अधिकारी ने एक वन रक्षक और एक होमगार्ड को पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि दो कर्मियों को गैंडे के सींग का टूटा हुआ टुकड़ा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, “ उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और छानबीन जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।