जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रिश्वतखोरी के आरोप में वन विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 18, 2021 19:06 IST2021-07-18T19:06:14+5:302021-07-18T19:06:14+5:30

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रिश्वतखोरी के आरोप में वन विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार
जम्मू, 18 जुलाई जम्मू-कश्मीर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजौरी जिले के एक व्यक्ति से 40,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में वन विभाग के दो अधिकारियों को रविवार को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वन सुरक्षा कर्मी अनिल कुमार और एक अन्य कर्मचारी एजाज मिर्जा के रूप में हुई है।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज शिकायत रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कार्यालयों और आवासों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।