तेलंगाना पहुंचे दो विदेशी नागरिक ओमीक्रोन से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:02 IST2021-12-15T20:02:44+5:302021-12-15T20:02:44+5:30

Two foreign nationals reached Telangana infected with Omicron | तेलंगाना पहुंचे दो विदेशी नागरिक ओमीक्रोन से संक्रमित

तेलंगाना पहुंचे दो विदेशी नागरिक ओमीक्रोन से संक्रमित

हैदराबाद, 15 दिसंबर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक और पश्चिम बंगाल का सात वर्षीय एक बच्चा कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केन्या से 24 वर्षीय महिला एवं सोमालिया से 23 वर्षीय युवक यहां 12 दिसंबर को पहुंचा । पश्चिम बंगाल का बच्चा कुछ दिन पहले यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था और वह उसी दिन घरेलू विमान से कोलकाता रवाना हो गया था। उसी दिन हवाई अड्डे पर जांच के लिए उसका नमूना लिया गया था।

तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने बताया कि मंगलवार को लिये गये इन तीनों व्यक्तियों के नमूनों की जांच रिपोर्ट से पता चला कि वे ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हुए हैं।

राव ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार को ओमीक्रोन से संक्रमित पाये गये उस लड़के के बारे में सूचना दे दी गयी है जो हैदराबाद शहर में नहीं गया। उन्होंने कहा कि दोनों विदेशियों में बीमारी के लक्षण नहीं थे और वे जोखिम वाले देशों से भी नहीं आये हैं लेकिन नियामानुसार उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजे गये हैं।

उल्लेखनीय है कि जोखिम वाले घोषित 11 देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का आरटी-पीसीआर जांच किया जा रहा है ।

केन्याई महिला के दो निकट संपर्कों (उनके बेहद संपर्क में आये व्यक्तियों) का पता चला है और उनके नमूने भी कोविड-19 जांच के लिये भेजे गये हैं । महिला को तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान(टिम्स) में भर्ती कराया गया है।

राव के अनुसार ओमीक्रोन से संक्रमित सोमालियाई नागरिक का तत्काल पता नहीं लग पाया लेकिन बाद में वह बुधवार को मिला और उसे भी टिम्स में भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्तियों की जांच के लिए पहचान की जाएगी तथा जहां वह अन्य विदेशियों के साथ रह रहा है, वहां के इन सभी विदेशियों की कोविड-19जांच की जाएगी।

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी संभावित तीसरी लहर के लिए कमर कस रही है।

ओमीक्रोन स्वरूप के हवा से फैलने की आशंका के मद्देनजर राव ने मास्क पहनने और कोविड-19 के खिलाफ अन्य सावधानियों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अधिकारी ने कहा कि तेलंगाना में अब तक ओमीक्रोन का कोई सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two foreign nationals reached Telangana infected with Omicron

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे