छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर दो कर्मचारी घायल

By भाषा | Published: December 28, 2021 02:36 PM2021-12-28T14:36:56+5:302021-12-28T14:36:56+5:30

Two employees injured after being hit by pressure bomb in Naxal-affected district of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर दो कर्मचारी घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर दो कर्मचारी घायल

नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 28 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर जिले में ‘प्रेशर बम’ में धमाका होने से दो कर्मचारी घायल हो गए। जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भरणडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोड़गांव के करीब प्रेशर बम फटने से सुपरवाइजर असलम खान और प्लम्बर पवन ​कुमार घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल के शिविर में पानी भेजने वाले पंप हाउस में तोड़फोड़ की और वहां लगी मशीनों में आग लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि आज जब सुधार कार्य के लिए ठेकेदार के कर्मचारी पहुंचे तो वह खदान क्षेत्र में रखे गए एक प्रेशर बम की चपेट में आ गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को रवाना किया गया तथा घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के शिविर तक पानी भेजने के लिए पंप हाउस में सुधार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अ​भियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two employees injured after being hit by pressure bomb in Naxal-affected district of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे