डोडा में बस के खड्ड में गिरने से दो की मौत

By भाषा | Updated: April 12, 2021 16:32 IST2021-04-12T16:32:10+5:302021-04-12T16:32:10+5:30

Two died after a bus fell into a ravine in Doda | डोडा में बस के खड्ड में गिरने से दो की मौत

डोडा में बस के खड्ड में गिरने से दो की मौत

डोडा, 12 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मिनी बस के सड़क से फिसल कर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई तथा छह अन्य जख्मी हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा डोडा जिला शहर से 42 किलोमीटर दूर प्याकुल गांव के पास ठठरी-गंडोह सड़क पर हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि बस में कम से कम 20 सवारियां सवार थीं।

उन्होंने बताया कि बचावकर्ताओं ने अब तक दो शवों को निकाला है तथा उन्हें छह जख्मी मिले हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और मामले की अधिक जानकारी का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two died after a bus fell into a ravine in Doda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे