गंगा नदी के तट पर दो शव मिलें, अंतिम संस्कार कराया गया

By भाषा | Updated: May 17, 2021 16:23 IST2021-05-17T16:23:06+5:302021-05-17T16:23:06+5:30

Two dead bodies found on the banks of river Ganges, cremated | गंगा नदी के तट पर दो शव मिलें, अंतिम संस्कार कराया गया

गंगा नदी के तट पर दो शव मिलें, अंतिम संस्कार कराया गया

बलिया (उप्र) 7 मई उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर ग्राम में गंगा नदी के तट पर दो शव मिले हैं जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

फेफना थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि माल्देपुर ग्राम में गंगा नदी के तट पर रविवार शाम दो शव मिले हैं और इनमें से एक जली हुयी अवस्था में है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार करा दिया है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के निर्देश पर पुलिस ने गंगा नदी में गस्त शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि नदी में शव प्रवाहित करने से रोकने के लिये पुलिस की गस्त के अलावा तटवर्ती गांवों के लोगों तथा चौकीदारों आदि को इस बात के लिये जागरूक किया जा रहा है कि वे नदी में शवों को प्रवाहित न होने दें।

त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा पीएसी की फ्लड यूनिट के साथ मिलकर नदी में भी गस्त की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बिहार के पुलिस अधिकारियों से भी वार्ता हुई है और मिलकर कार्य योजना बनायी गयी है।

उन्होंने बताया कि तटवर्ती गांव के लोगों से अपील भी की जा रही है कि यदि किसी को अंतिम संस्कार में दिक्कत है तो वह पुलिस या जिला प्रशासन से सहयोग ले सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two dead bodies found on the banks of river Ganges, cremated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे