ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:10 IST2021-12-03T20:10:15+5:302021-12-03T20:10:15+5:30

Two cousins riding bike died due to tractor collision | ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

जींद, तीन दिसंबर जींद जिले में करसिंधु गांव के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही परिवार से थे और आपस में भाई थे। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक ट्रैक्टर-ट्राली मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उचाना थाने की पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गांव छात्तर निवासी चिराग (20) अपने चचेरे भाई रोबिन (19) को बाइक से लेकर बृहस्पतिवार रात गांव से उचाना रेलवे स्टेशन जा रहा था। पुलिस के अनुसार गांव करसिंधु के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने दोनों को उचाना अस्पताल पहंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौक पर पहुंची उचाना थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि परिवार की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two cousins riding bike died due to tractor collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे