कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोत टकराए

By भाषा | Updated: November 27, 2021 14:15 IST2021-11-27T14:15:53+5:302021-11-27T14:15:53+5:30

Two commercial ships collide in the Gulf of Kutch | कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोत टकराए

कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोत टकराए

अहमदाबाद (गुजरात), 27 नवंबर कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोतों के बीच शुक्रवार रात टक्कर हो गई। इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव होने की कोई सूचना नहीं मिली है। गुजरात में एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि दो वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात टक्कर हो गई।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

गुजरात रक्षा जन संपर्क अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘‘वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात को कच्छ की खाड़ी में टक्कर हो गई। इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव की कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रदूषण नियंत्रण समेत भारतीय तटरक्षक पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two commercial ships collide in the Gulf of Kutch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे