उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन की दो कोच पटरी से उतर गईं। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी भी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है। यह हादसा आज (06 अक्टूबर) की सुबह हुआ है। हादसे के बाद यात्री सकते में आ गए। प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।
लखनऊ में पटरी से उतरी मालगाड़ी
धनेटा रेलवे स्टेशन के पास सेना की स्पेशल मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई जिसकी वजह से 2 घंटे तक यातायात जाम रहा। मंडल रेल प्रबंधक करण प्रकाश ने बताया कि स्पेशल गाड़ी मुरादाबाद से बरेली की तरफ आ रही थी। ट्रेन लूप लाइन से गुजर रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ।
ट्रेन की आखिरी बोगी पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेनों का आवागमन ढाई घंटे में सुचारू हो गया। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया डाउनलाइन की गाड़ियों को बरेली में रोक दिया गया था या फिर अन्य स्टेशनों पर उनका ठहराव दिया गया।