सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले में दो नागरिक घायल

By भाषा | Updated: December 12, 2020 21:10 IST2020-12-12T21:10:05+5:302020-12-12T21:10:05+5:30

Two civilians injured in terrorist attack targeting security forces | सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले में दो नागरिक घायल

सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले में दो नागरिक घायल

श्रीनगर, 12 दिसम्बर जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों पर हुए एक आतंकवादी हमले में दो नागरिक घायल हो गये। सुरक्षा बलों पर किये गये हमले में ग्रेनेड का निशाना चूक गया और वह सड़क के किनारे फट गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम लगभग छह बजे सोपोर में बस अड्डे पर तैनात सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका लेकिन विस्फोटक सड़क किनारे गिर गया और उसमें विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण दो नागरिक मामूली रूप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two civilians injured in terrorist attack targeting security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे