अनंतनाग में ग्रेनेड हमले में दो नागरिक जख्मी
By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:56 IST2021-03-28T20:56:46+5:302021-03-28T20:56:46+5:30

अनंतनाग में ग्रेनेड हमले में दो नागरिक जख्मी
श्रीनगर, 28 मार्च जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को एक आतंकवादी द्वारा सीआरपीएफ के दल पर ग्रेनेड फेंके जाने के बाद दो नागरिक जख्मी हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दक्षिण कश्मीर जिले में बिजबेहरा के संगम में हुई है।
उन्होंने बताया कि ग्रेनेड सड़क किनारे फटा जिस वजह से दो नागरिक मामूली रूप से जख्मी हो गए।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।