आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो असैन्य नागरिक और दो सुरक्षाकर्मी घायल

By भाषा | Updated: August 12, 2021 23:58 IST2021-08-12T23:58:58+5:302021-08-12T23:58:58+5:30

Two civilians and two security personnel injured in encounter with terrorists | आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो असैन्य नागरिक और दो सुरक्षाकर्मी घायल

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो असैन्य नागरिक और दो सुरक्षाकर्मी घायल

श्रीनगर, 12 अगस्त जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर गोलीबारी के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी सहित चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के काफिले पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था । उन्होंने कहा, “आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की।”

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती हमले में कोई घायल नहीं हुआ और बाद में आतंकवादियों को घेर लिया गया।

पुलिस ने कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से कहा, “आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलगाम में बीएसएफ काफिले पर गोलीबारी की। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आतंकवादियों को घेर लिया गया है।”

प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर और सुरक्षा कर्मी पहुंच गए तथा पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके से नागरिकों को बाहर निकालने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में सीआरपीएफ और सेना का एक-एक जवान घायल हो गया।

अधिकारियों के अनुसार गोली लगने से घायल दो असैन्य नागरिकों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two civilians and two security personnel injured in encounter with terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे