बागडोगरा हवाई अड्डे से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 16, 2021 16:09 IST2021-03-16T16:09:40+5:302021-03-16T16:09:40+5:30

Two Chinese citizens arrested from Bagdogra Airport | बागडोगरा हवाई अड्डे से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

बागडोगरा हवाई अड्डे से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 16 मार्च पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे से चीन के दो नागरिकों को बिना किसी दस्तावेज के यात्रा करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नव जांग जुंग (39) और केई लेंग (42) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि दोनों आंध्र प्रदेश के तिरूपति जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि उनकी संदिग्ध गतिविधि पर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने हवाई अड्डे पर उन्हें हिरासत में लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए एक शख्स के पास पासपोर्ट है, लेकिन वीजा नहीं हैं जबकि अन्य शख्स कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

उन्होंने कहा कि दोनों सोमवार को नेपाल से भारत आए थे और बागडोगरा के एक होटल में एक रात बिताने के बाद सुबह में हवाई अड्डे पहुंचे थे।

पुलिस ने कहा कि उनके पास से दो आधार कार्ड मिले हैं जिनमें उत्तर प्रदेश का पता लिखा है।

उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Chinese citizens arrested from Bagdogra Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे