सॉल्ट लेक में कूड़ेदान में हुए विस्फोट में दो बच्चे जख्मी
By भाषा | Updated: December 30, 2021 13:24 IST2021-12-30T13:24:16+5:302021-12-30T13:24:16+5:30

सॉल्ट लेक में कूड़ेदान में हुए विस्फोट में दो बच्चे जख्मी
कोलकाता, 30 दिसंबर पश्चिम बंगाल में सॉल्ट लेक के नयापत्ती इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक कूड़ेदान में विस्फोट होने से दो बच्चे जख्मी हो गए।
पुलिस ने बताया कि बच्चे जमीन पर रखे कूड़ेदान के पास खेल रहे थे तभी सुबह करीब साढ़े 11 बजे कम तीव्रता का धमाका हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जख्मी बच्चों को बिधाननगर उपमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।
उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया है और विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए नमूने इकट्ठे किए हैं।
विस्फोट के बाद आसपास की झुग्गियों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।