शराब पीने से दो मजदूरों की मौत मामले में दो कारोबारी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 16, 2021 16:57 IST2021-03-16T16:57:16+5:302021-03-16T16:57:16+5:30

शराब पीने से दो मजदूरों की मौत मामले में दो कारोबारी गिरफ्तार
फतेहपुर (उप्र), 16 मार्च उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में कथित रूप से मिलावटी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत और 19 अन्य मजदूरों के बीमार होने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में एक मकान की छत ढालने के बाद दी गयी मिलावटी शराब पीने से शिवभोला (40) व मोतीलाल (50) की मौत और 19 अन्य मजदूरों के बीमार होने के मामले में मंगलवार को मिलावटी शराब के दो कारोबारी -इन्द्रो गांव निवासी संतोष लोधी और जैतपुर गांव के रहने वाले दुर्गेश कुमार उर्फ सीमू सिंह - को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके कब्जे से मिलावटी शराब भी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से हुई पूछताछ के दौरान कुछ अन्य अवैध शराब कारोबारियों के नाम प्रकाश में आये हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि मामले में आबकारी विभाग के निरीक्षक संदीप तिवारी व थाने के एक उपनिरीक्षक ब्रजेश माथुर और दो सिपाहियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।