सोशल मीडिया पर तमंचे बेचने वाले दो भाई पकड़े गये, सात तमंचे एवं 40 कारतूस बरामद

By भाषा | Updated: August 9, 2021 16:18 IST2021-08-09T16:18:26+5:302021-08-09T16:18:26+5:30

Two brothers who sold firearms on social media were caught, seven firearms and 40 cartridges recovered | सोशल मीडिया पर तमंचे बेचने वाले दो भाई पकड़े गये, सात तमंचे एवं 40 कारतूस बरामद

सोशल मीडिया पर तमंचे बेचने वाले दो भाई पकड़े गये, सात तमंचे एवं 40 कारतूस बरामद

मथुरा, नौ अगस्त उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस ने सोशल मीडिया के एक ऐप के माध्यम से ग्राहकों को कथित रूप से तमंचे एवं कारतूस बेचने वाले अलीगढ़ निवासी दो भाइयों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से सात तमंचे एवं 40 जिंदा कारतूसें भी बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अलीगढ़ के इगलास थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव भूरा सिंह एवं शिशुपाल सिंह ने हथियारों के अवैध धंधे के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया। पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों पहले फेसबुक के माध्यम से अपने ग्राहक चुनते थे और फिर उन्हें मैसेंजर ऐप के माध्यम से संपर्क कर तमंचे एवं कारतूस आदि हथियार बेचते थे।

ग्रोवर ने बताया, ‘‘दोनों भाइयों को मुखबिर की सूचना के आधार पर रविवार को हाईवे थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर चैराहा से बीएसएनएल आफिस के पास से पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से पांच तमंचे (315 बोर) एवं दो तमंचे (32 बोर) और 20-20 कारतूसें बरामद की गयीं। ये दोनों भाई पहले हथियार बनाने वालों से हथियार खरीदते थे, फिर सोशल मीडिया पर ग्राहकों को पटाकर बेचते थे।’’

पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों के खिलाफ हथियार कानून की धारा 3/25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers who sold firearms on social media were caught, seven firearms and 40 cartridges recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे