महाराष्ट्र के भंडारा जिले में गोशेखुर्द बांध के नहर में सेल्फी लेने के दौरान दो भाईयों की डूबने से मौत हो गयी । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान मंगेश जंघारे (37) और उसके भाई विनोद के रूप में की गयी है। दोनों नागपुर जिले के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि दोनों के शव सोमवार को तीन बजे तक बरामद कर लिये गये हैं । पुलिस ने बताया, ''सेल्फी लेने के लिये पहले विनोद पानी में उतरा और वह अपना संतुलन खो बैठा और पानी के बहाव की चपेट में आ गया । मंगेश ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों डूब गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।