दक्षिणी दिल्ली में अवैध रूप से 'हुक्का कैफे' चलाने के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:50 IST2021-08-03T21:50:19+5:302021-08-03T21:50:19+5:30

Two brothers arrested for running 'hookah cafe' illegally in South Delhi | दक्षिणी दिल्ली में अवैध रूप से 'हुक्का कैफे' चलाने के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में अवैध रूप से 'हुक्का कैफे' चलाने के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन अगस्त दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक 'हुक्का कैफे' का भंडाफोड़ किया है और दो भाइयों को कथित तौर पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से इसे चलाने और ग्राहकों को हुक्का परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सिमरनजीत सिंह उर्फ ​​हनी और उसके छोटे भाई लवनीत ने किराए पर जगह ली थी और दो दिन पहले ही कैफे शुरू किया था। दोनों हरियाणा के फरीदाबाद जिले के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि रोहिणी निवासी उनके एक सहयोगी ने रेस्तरां के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है।

पुलिस ने बताया कि अवैध हुक्का कैफे की सूचना मिलने के बाद सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात यहां वजीर नगर, बीपी मार्ग पर स्थित एक इमारत में स्थित 'द डेली कैफे' पर छापेमारी की गई।

पुलिस के अनुसार, रेस्तरां का बिक्री रजिस्टर भी जब्त कर लिया गया, जिससे पता चला कि ग्राहकों को हुक्का परोसा जाता था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers arrested for running 'hookah cafe' illegally in South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे