मुजफ्फरनगर में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों से दो शव बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पिछले दो दिनों से घर से लापता मिंटू (26) का शव शनिवार को वजीराबाद गांव में एक पेड़ से लटकता मिला। यह क्षेत्र भोपा पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मिंटू ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी वजह का अभी पता नहीं चल सका है। वहीं, एक अन्य घटना में नीलू नाम के एक व्यक्ति का शव मंसूरपुर के निकट रेलवे पटरी से मिला। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।