Rajgarh News: बोरवेल में गिरी चार वर्षीय बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,  रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर बोरवेल से जीवित बाहर निकाला गया था...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2023 11:13 AM2023-12-06T11:13:06+5:302023-12-06T11:14:16+5:30

Rajgarh News:

Rajgarh News Four-year-old girl who fell into borewell died during treatment in hospital pulled out alive from borewell at around 2-45 am | Rajgarh News: बोरवेल में गिरी चार वर्षीय बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,  रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर बोरवेल से जीवित बाहर निकाला गया था...

सांकेतिक फोटो

Highlightsमंगलवार देर रात बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी।बच्ची की पहचान माही के रूप में की गयी है। पचोर के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही हालत बिगड़ गयी।

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को एक बोरवेल में गिरी चार वर्षीय बच्ची की बुधवार सुबह भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान माही के रूप में की गयी है। उसे देर रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर बोरवेल से जीवित बाहर निकाला गया था और पचोर के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गयी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिया ने बताया कि इसके बाद बच्ची को करीब 70 किलोमीटर दूर भोपाल में सरकारी हमीदिया चिकित्सालय ले जाया गया जहां सुबह करीब छह बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव बच्ची के परिजनों को सौंपा जाएगा।

राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि माही मंगलवार शाम को एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गयी थी और विशेषज्ञों के एक दल ने करीब 25 फुट गहरायी का एक समानांतर गड्ढा खोदकर उसे बचाया था। उन्होंने बताया कि वह जमीन से 22 फीट नीचे फंस गई थी और दोनों गड्ढों को जोड़ने के बाद विशेषज्ञों ने उसे बाहर निकाला गया।

यह घटना बोड़ा पुलिस थाने के तहत आने वाले पिपलिया रसोदा गांव में हुई। मीणा ने बताया कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के कर्मी मौके पर पहुंच गए थे और बोरवेल शाफ्ट के अंदर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को एसडीईआरएफ, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के दलों को घटनास्थल पर भेजने का निर्देश दिया था और जिला प्रशासन से बचाव अभियान में मदद करने को कहा था।

Web Title: Rajgarh News Four-year-old girl who fell into borewell died during treatment in hospital pulled out alive from borewell at around 2-45 am

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे