ट्रक की टक्कर से भाजयुमो के दो नेताओं की मौत

By भाषा | Updated: February 23, 2021 17:03 IST2021-02-23T17:03:26+5:302021-02-23T17:03:26+5:30

Two BJYM leaders killed in truck collision | ट्रक की टक्कर से भाजयुमो के दो नेताओं की मौत

ट्रक की टक्कर से भाजयुमो के दो नेताओं की मौत

सीतापुर (उत्तर प्रदेश), 23 फरवरी सीतापुर जिले के विषय क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के दो नेताओं की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात मोटरसाइकिल से अपने घर बिसवां लौट रहे अभिषेक अवस्थी और आकाश मिश्रा के वाहन को सीतापुर-बिसवां मार्ग पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक दोनों युवक भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्थानीय नेता थे।

सूत्रों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस सिलसिले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

इस बीच, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की मृत्यु पर दुख जताते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two BJYM leaders killed in truck collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे