रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: March 10, 2021 22:49 IST2021-03-10T22:49:22+5:302021-03-10T22:49:22+5:30

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
जींद, 10 मार्च हरियाणा के जींद में गांव भंभेवा नहर पार जींद-गोहाना मार्ग पर बुधवार शाम को रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गांव किनाना निवासी सुखदीप (25) गांव के ही सुमित (19) कार्यवश गोहाना गए हुए थे। दोनों बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान, गांव भंभेवा नहर के पार करते ही जींद से गोहाना जा रही रोडवेज बस से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में सुखदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीर उसे सीधे खानपुर पीजीआई ले गए लेकिन रास्ते में सुमित की भी मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।