बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:31 IST2021-07-16T21:31:41+5:302021-07-16T21:31:41+5:30

Two bike riders killed in Bolero collision, one seriously injured | बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 16 जुलाई जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बल्दीराय क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवांतीर गांव में गोमती पुल के पास की है। अंकज सिंह (25), कुलदीप सिंह (27) और कृष्ण कुमार सिंह (45) एक ही बाइक पर बैठकर जा रहे थे। रास्ते में गोमती पुल के पास कुड़वार से मायंग की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दिया।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि अंकज और कुलदीप बाइक से दूर जा गिरे और हेलमेट नहीं होने के कारण दोनों को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे दोनों ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कृष्ण को जिला अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवायस। अज्ञात बोलेरो की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two bike riders killed in Bolero collision, one seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे