मुंबई में 67.5 लाख रुपये की कोकीन के साथ दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:15 IST2021-09-29T20:15:04+5:302021-09-29T20:15:04+5:30

Two arrested with cocaine worth Rs 67.5 lakh in Mumbai | मुंबई में 67.5 लाख रुपये की कोकीन के साथ दो गिरफ्तार

मुंबई में 67.5 लाख रुपये की कोकीन के साथ दो गिरफ्तार

मुंबई, 29 सितंबर मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने बांद्रा उपनगरीय इलाके में 67.5 लाख रुपये की कोकीन रखने के आरोप में तंजानिया के एक नागरिक तथा एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एएनसी ने तंजानिया के नागरिक याकूब माचो नागालीना (41) को गिरफ्तार किया जो नवी मुंबई के तलोजा में रह रहा था। इसके अलावा भिंडी बाजार के निवासी मोहम्मद शाहिद कुरैशी (38) को भी गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि एएनसी की बांद्रा इकाई ने सोमवार को 105 ग्राम कोकीन के साथ कुरैशी को पकड़ा था जो खुद को एक स्थानीय चैनल का पत्रकार बता रहा था। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान कुरैशी ने बताया कि उसने नागालीना से प्रतिबंधित सामग्री खरीदी थी।

इसके बाद मंगलवार को नागालीना को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि नागालीना के पास से कम से कम 120 ग्राम कोकीन बरामद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested with cocaine worth Rs 67.5 lakh in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे