शराब तस्करी के आरोप में सीआरपीएफ के बर्खास्त सिपाही समेत दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 24, 2021 01:53 PM2021-11-24T13:53:38+5:302021-11-24T13:53:38+5:30

Two arrested including sacked CRPF constable for liquor smuggling | शराब तस्करी के आरोप में सीआरपीएफ के बर्खास्त सिपाही समेत दो गिरफ्तार

शराब तस्करी के आरोप में सीआरपीएफ के बर्खास्त सिपाही समेत दो गिरफ्तार

रायपुर, 24 नवंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बर्खास्त सिपाही समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि ​शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार को शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने रायपुर निवासी गणेश जैन (35) और शेख मुईन (32) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चार लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी गणेश जैन सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही है। उसे इस वर्ष अगस्त माह में बिलासपुर जिले में आबकारी विभाग के दल ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था तथा उसे जेल भेज दिया गया था। कुछ दिन बाद जैन जेल से बाहर आ गया था और फिर तस्करी करने लगा था।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर में शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद जैन को सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कार से शराब तस्करी होने की शिकायत मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को रवाना किया गया था। बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर दोनों आरोपी को पकड़ लिया और दोनों से पूछताछ की गई। जब पुलिस दल ने कार की तलाशी ली तब उससे आठ पेटी शराब बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि शराब की कीमत लगभग चार लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपियों से छह लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested including sacked CRPF constable for liquor smuggling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे