रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स समेत दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 1, 2021 01:18 IST2021-05-01T01:18:17+5:302021-05-01T01:18:17+5:30

Two arrested, including a nurse black marketing Remedesivir | रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स समेत दो गिरफ्तार

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स समेत दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी करने और इसे ऊंची कीमत पर बेचने के आरोप में एक निजी अस्पताल में कार्यरत 25 वर्षीय नर्स समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की पहचान नवीन (31) के रूप में की गयी है।

पुलिस को इस बारे में बुधवार को जानकारी मिली थी कि नजफगढ़ में एक व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेच रहा है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से छह इंजेक्शन जब्त किए गए। आरोपी 35,000 रुपये में एक इंजेक्शन बेचने का प्रयास कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested, including a nurse black marketing Remedesivir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे