साप्ते आत्महत्या मामले में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:11 IST2021-07-06T21:11:23+5:302021-07-06T21:11:23+5:30

Two arrested in Sapte suicide case | साप्ते आत्महत्या मामले में दो लोग गिरफ्तार

साप्ते आत्महत्या मामले में दो लोग गिरफ्तार

पुणे, छह जुलाई मराठी फिल्म एवं टीवी कला निर्देशक राजू साप्ते आत्महत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुणे की पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वाकड थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विवेक मुगालिकर ने बताया कि आरोपियों की पहचान चंदन ठाकरे और नरेन्द्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें पकड़ने के लिये पांच-पांच कर्मियों की दो टीमों का गठन किया गया है।

पुलिस के अनुसार ''अंबट गोड'' और ''मान्या द वंडर बॉय'' जैसी फिल्मों के कला निर्देशक रहे साप्ते ने कथित रूप से तीन जुलाई को पिंपरी चिंचवड में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने कहा था कि आत्महत्या से पहले साप्ते ने एक वीडियो शूट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कुछ लोग उन्हें तंग कर रहे हैं। इससे पहले, मंगलवार को ही राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने विधानसभा को बताया कि वह साप्ते आत्महत्या मामले में बुधवार को शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने कहा, ''मैंने इस मुद्दे पर चर्चा के लिये कल एसीएस (गृह), डीजीपी और अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested in Sapte suicide case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे