गोवा के मुख्य सचिव से साइबर ठगी मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 27, 2021 13:30 IST2021-09-27T13:30:55+5:302021-09-27T13:30:55+5:30

Two arrested in cyber fraud case from Goa Chief Secretary | गोवा के मुख्य सचिव से साइबर ठगी मामले में दो गिरफ्तार

गोवा के मुख्य सचिव से साइबर ठगी मामले में दो गिरफ्तार

बरेली (उप्र), 27 सितंबर गोवा के मुख्‍य सचिव के बैंक खाते से साइबर ठगों द्वारा एक लाख रुपये निकालकर बरेली जिले के दो लोगों (ठगों) के खाते में स्थानांतरित किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों के खाते में ठगी की रकम आई थी और इसी के जरिए उनकी पहचान हुई।

उन्होंने बताया कि गोवा की पुलिस ने बरेली के पुलिस अधिकारियों को बताया कि कुछ दिन पहले वहां के मुख्य सचिव परिमल राय की ईमेल आईडी हैक कर ली गई थी और उनके खाते से एक लाख रुपये बरेली जिले के धनतिया निवासी शिवकुमार व थाना हाफिजगंज के हरहरपुर मटकली निवासी गुलाम गौस के बैंक खातों में स्थानांतरित किए गए।

सजवाण ने बताया कि रविवार की रात लोकेशन तलाशते हुए बरेली और गोवा पुलिस की संयुक्त टीम सीबीगंज पहुंची और उन्होंने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाया जाएगा और इसके लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार शिवकुमार ने स्वीकार किया कि वह दिल्ली में मौजूद नाइजीरियाई ठग गिरोह के लिए काम करता है और ऑनलाइन बैंकिंग में पारंगत होने के कारण गिरोह का सरगना उस पर ज्यादा भरोसा करता है।

शिवकुमार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गुलाम गौस को भी धंधे से जोड़ा गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह के सदस्य मिलकर ईमेल हैक करने के बाद बैंक खाते की जानकारी जुटा लेते हैं और फिर ठगी करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested in cyber fraud case from Goa Chief Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे