भैंस के मांस की तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 4, 2021 00:46 IST2021-09-04T00:46:05+5:302021-09-04T00:46:05+5:30

भैंस के मांस की तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार
हरियाणा के फरिदाबाद में भैंस के मांस की तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की पहचान रईस और फजरुद्दीन के तौर पर हुई है जो जिले के फतेहपुर गांव के रहने वाले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी फतेहपुर तगा से बल्लभगढ़ की तरफ भैंस के मांस की तस्करी करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिकरौना पुलिस चौकी की टीम ने बताए गए स्थान पर नाकाबंदी कर दी और जब आरोपी अपनी कार से वहां पहुंचे तो उनकी गाड़ी की जांच की और उसमें से कथित रूप से 150 किलोग्राम भैंस का मांस मिला।प्रवक्ता ने बताया आरोपियों से मांस से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कागज़ात नहीं थे। उनके मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फतेहपुर तगा से बल्लभगढ़ के होटलों पर मांस की सप्लाई करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।