रायगढ़ जिले में उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 5, 2021 16:30 IST2021-02-05T16:30:37+5:302021-02-05T16:30:37+5:30

Two arrested for extortion in Raigad district | रायगढ़ जिले में उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार

रायगढ़ जिले में उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार

अलीबाग, पांच फरवरी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक किसान से कथित तौर पर दो लाख रुपये की उगाही करने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक किसान को धमकी देकर उससे दो लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में रायगढ़ पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने बुधवार की शाम को राजन पाटिल और भीवा पवार को गिरफ्तार किया। दोनों यहां के स्थानीय स्कूल में शिक्षक हैं।

पुलिस के मुताबिक दोनों को कथित तौर पर सूचना मिली थी कि किसान रमेश शेट्टी ने मत्स्य पालन के लिए सरकारी योजनाओं के तहत राशि हासिल की है। शिलीम गांव में शेट्टी के पास 28 एकड़ जमीन है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने शेट्टी को धमकी दी कि वे इस बात का खुलासा कर देंगे कि वह मत्स्यपालन नहीं कर रहे हैं और इस सूचना का खुलासा नहीं करने के लिए दो लाख रुपये की मांग की।

दोनों के खिलाफ गोरेगांव (रायगढ़) थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for extortion in Raigad district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे