ऊंट तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, 33 ऊंटों को मुक्त कराया
By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:19 IST2021-05-29T19:19:31+5:302021-05-29T19:19:31+5:30

ऊंट तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, 33 ऊंटों को मुक्त कराया
भरतपुर, 29 मई राजस्थान पुलिस ने राज्य पशु ऊंट की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 ऊंटों को मुक्त करवाया। इन ऊंटों को हरियाणा ले जाया जा रहा था।
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को थाना सीकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ऊंटों को तस्करी कर पैदल हरियाणा की तरफ ले जा रहे हैं। इस सूचना पर सीकरी थाना के एएसआई रामकिशन सिंह मय जाप्ता पहुंचे तो कुछ व्यक्ति ऊंटों को पैदल ले जाते हुए दिखाई दिए।
पुलिस की घेराबंदी के दौरान दो लोग भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने मौके से दो आरोपियों अखलेश रैवारी ओर आदिल मेव को पकड़ लिया।
अखलेश अलवर जिले व आदिल हरियाणा के नूंह मेवात जिले का रहने वाला है। इन दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 ऊंटों को मुक्त कराया गया।
आरोपियों के खिलाफ सीकरी थाने में ऊंट वध प्रतिषेध अधिनियम व अस्थाई प्रवजन निर्यात अधिनियम में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।