जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 जवान घायल

By भाषा | Updated: August 2, 2019 10:53 IST2019-08-02T10:53:11+5:302019-08-02T10:53:11+5:30

जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में आज सुबह ही सुरक्षा बल की गाड़ी पर विस्फोट किया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Two Army personnel were injured in an encounter between militants and security forces in Shopian district of Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 जवान घायल

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsसुरक्षा बल तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।आज सुबह ही 55 राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों पर आईडी से ब्लास्ट किया गया।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के पंडुशन में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर रात में इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि बलों ने इसका माकूल जवाब दिया जिसके बाद मुठभेड़ आरंभ हो गई। मुठभेड़ जारी है और अभी तक दो सैनिकों के घायल होने की खबर है। 

वहीं जम्मू कश्मीर में आज सुबह सेना की एक गाड़ी पर हमला किया गया है। जिस गाड़ी पर हमला किया गया वह 55 राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों के लिए प्रयोग की जाती है। यह हमला साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में हुआ। हमले में आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। हमले में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि वाहन को क्षति जरूर पहुंची है। 

Web Title: Two Army personnel were injured in an encounter between militants and security forces in Shopian district of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे