मादक पदार्थ की तस्करी मामले में 130 किलोग्राम ‘डोडा-पोस्ता’ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 29, 2021 18:57 IST2021-07-29T18:57:37+5:302021-07-29T18:57:37+5:30

Two accused arrested with 130 kg 'doda-poppy' in drug smuggling case | मादक पदार्थ की तस्करी मामले में 130 किलोग्राम ‘डोडा-पोस्ता’ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मादक पदार्थ की तस्करी मामले में 130 किलोग्राम ‘डोडा-पोस्ता’ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़, 29 जुलाई हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार को अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 130 किलोग्राम ‘डोडा-पोस्ता’ जब्त किया। एक अधिकारी से यह जानकारी मिली।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि आरोपी राजस्थान के कोटा से मादक पदार्थ लाए थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर अपराध जांच एजेंसी ने अंजनथली-तरौरी सड़क पर अवरोधक लगाए और एक वाहन को जांच के लिए रूकने का संकेत दिया। लेकिन वाहन रोकने के बजाय चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि जांच करने पर पुलिस दल को 13 थैले बरामद हुए, जिनमें 130 किलोग्राम ‘डोडा-पोस्ता’ था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेंद्र सिंह उर्फ सिंदर और अजमेर सिंह के रूप में हुई।

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी कोटा में अपने जान-पहचान के व्यक्ति से मादक पदार्थ लेकर यहां आए थे और पंजाब तथा अन्य पड़ोसी इलाकों में छोटी-छोटी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप पहुंचाने की साजिश थी।

उन्होंने बताया, ‘‘ एक अदालत पहले भी सुरेंद्र को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) मामले में दोषी करार देकर 10 साल की सजा सुना चुकी है। वह सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया था।’’

प्रवक्ता ने बताया कि एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused arrested with 130 kg 'doda-poppy' in drug smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे