Twitter पर गाना ऐप के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा, #Boycott_GaanaApp हो रहा है ट्रेंड, जानें कारण

By रुस्तम राणा | Published: July 11, 2022 03:00 PM2022-07-11T15:00:27+5:302022-07-11T15:01:02+5:30

आरोप है कि गाने के इस प्लेट फॉर्म में गुस्ताख-ए-नबी की एक ही साजा, सर तन से जुदा नारे, और धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा सिर काटने का महिमामंडन करने वाले गीतों स्ट्रीम किया जा रहा है।

twitter users express anger against gaana app for controversial violent songs | Twitter पर गाना ऐप के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा, #Boycott_GaanaApp हो रहा है ट्रेंड, जानें कारण

Twitter पर गाना ऐप के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा, #Boycott_GaanaApp हो रहा है ट्रेंड, जानें कारण

Highlightsगाना ऐप पर नफरत को फैलाना वाले गानों को बढ़ावा देने का आरोपइस संबंध में गाना ऐप की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर गाना ऐप (Gaana App) के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट पर आज #Boycott_GaanaApp ट्रेंड कर रहा है। गाना ऐप पर नफरत को फैलाना वाले गानों को बढ़ावा देने का आरोप है। 

दरअसल, आरोप है कि गाने के इस प्लेट फॉर्म में गुस्ताख-ए-नबी की एक ही साजा, सर तन से जुदा नारे, और धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा सिर काटने का महिमामंडन करने वाले गीतों स्ट्रीम किया जा रहा है। ऐसे में कई यूजर इस गाने को गाना ऐप के द्वारा हटाने की मांग कर रहे  हैं। हालांकि इस संबंध में गाना ऐप की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

राधे-राधे नाम का एक ट्विटर यूजर लिखता है, 'सर तन से जुदा' के परेशान करने वाले नारे, जिसके कारण कई हत्याएं हुईं, अब सड़कों तक ही सीमित नहीं हैं। वे अब प्रमुख संगीत प्लेटफार्मों में प्रवेश कर चुके हैं और हिंदुओं को परोक्ष रूप से धमकियां देने के लिए लघु वीडियो में डाउनलोड किए जा रहे हैं।

एक अन्य यूजर ने लिखा है- हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले इन सामाजिक मंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
इससे पता चलता है कि ये संगीत मंच हिंदू विरोधी और भारत विरोधी हैं और वे राष्ट्र की अखंडता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यह सर तन से जुदा करने वाला गाना केवल गाना ऐप के प्लेटफॉर्म पर नहीं है, बल्कि अन्य प्लेटफॉर्म में यह गाना है। यूजर्स ने इन सभी मंचों से इस विवादित गाने को हटाने की मांग की गई है। इससे पहले उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या करने वाले गौस मोहम्मद और रियाज अख्तरी ने हत्या करने के बाद ये नारे लगाए थे।  

Web Title: twitter users express anger against gaana app for controversial violent songs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे