पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर भारतीय वायुसेना की 26 फरवरी को तड़के बड़ी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी मारे गये। रिपोर्ट्स के अनुसार मारे गये आतंकियों की संख्या 200 से 300 हो सकती है हालांकि, इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में कई किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों पर बम बरसाये और सफलतापूर्व वापस लौटे। इस कार्रवाई की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
कई यूजर्स ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर मजेदार ट्वीट करते हुए पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाई है। साथ ही कई यूजर्स ने भारतीय वायुसेना के पराक्रम की तारीफ की है।