टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा: एनसीबी ने मुंबई की अदालत से कहा

By भाषा | Published: August 28, 2021 08:10 PM2021-08-28T20:10:47+5:302021-08-28T20:10:47+5:30

TV actor Gaurav Dixit part of narcotics gang: NCB tells Mumbai court | टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा: एनसीबी ने मुंबई की अदालत से कहा

टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा: एनसीबी ने मुंबई की अदालत से कहा

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को यहां की एक अदालत से यह कहते हुए टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित की हिरासत का अनुरोध किया कि वह एक मादक पदार्थ गिरोह का सदस्य है।दीक्षित को एनसीबी की मुंबई जोनल टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और उसे यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया जिसने अभिनेता को 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।इस साल अप्रैल में अभिनेता एजाज खान और कुछ अन्य व्यक्तियों से पूछताछ में दीक्षित का नाम सामने आने के बाद से एनसीबी को पिछले कुछ महीनों से दीक्षित की तलाश थी। एनसीबी की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक अद्वैत सेठना ने अदालत से कहा कि खान ने अपने स्वैच्छिक बयान में मामले में दीक्षित की भूमिका के बारे में खुलासा किया था।खान द्वारा दिए गए सुराग के आधार पर एनसीबी ने उपनगरीय अंधेरी स्थित दीक्षित के घर की तलाशी ली थी और मादक पदार्थ बरामद किया था।जांच एजेंसी ने कहा कि अभिनेता को एक नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह अप्रैल 2021 से शुक्रवार को गिरफ्तारी तक फरार रहा।एनसीबी ने कहा कि दीक्षित और मामले में सह-आरोपी एक मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा थे और अक्सर चरस पीने जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त रहते थे और अभिनेता ने अपने परिसर का उपयोग प्रतिबंधित पदार्थों के भंडारण के लिए भी करने दिया। आरोपी की ओर से पेश अधिवक्ता कुशल मोर ने दलील दी कि दीक्षित के घर से कम मात्रा मादक पदार्थ की बरामदगी हुई थी और दीक्षित को जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को 30 अगस्त तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TV actor Gaurav Dixit part of narcotics gang: NCB tells Mumbai court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Narcotics Control Bureau